सिकिदिरी : बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट करना पुत्र व उसकी पत्नी को महंगा पड़ा. रविवार को महिला समिति की सदस्यों मारपीट करनेवाले पुत्र का सिर व आधी मूंछ मुड़वा दिया. इसके बाद पिता को पुत्र के कंधे पर बैठा कर पत्नी के साथ गांव में घुमाया. साथ ही बतौर जुर्माना पांच हजार रुपया लिया गया. गांव में घुमाने के बाद पिता का पैर धोकर घर पर प्रवेश कराया. महिला समिति की सदस्यों ने दुबारा गलती करने पर 51 हजार रुपये जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है.
घटना सिकिदिरी थाने के चाडू गांव की है. जानकारी के अनुसार 85 वर्षीय पच्चू महतो के साथ उसकी बहू पंचमी देवी अक्सर मारपीट करती थी. रविवार को जानकारी होने पर गांव में बैठक बुलायी गयी. आरोप साबित होने पर महिला समिति की सदस्यों ने बुजुर्ग के पुत्र व उसकी पत्नी को दंडित करने का निर्णय लिया. बैठक में महिला समिति के अध्यक्ष सुरंती देवी, केतरी देवी, शारदा देवी, भूटन देवी, सुरमानी देवी ,राथो देवी ,बालेश्वरी देवी, चमनी देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.