बच्चन साहब आने वाले हैं, बच्चन साहब आने वाले हैं…
मुंबई के एक आलीशान पांच सितारा होटल में मंगलवार रात सुरक्षाकर्मियों के झुंड में उत्साह के साथ दबाव बहुत साफ़ झलक रहा था.
कार्यक्रम था मीका सिंह की नई फ़िल्म ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ के म्यूजिक लॉन्च का.
लेकिन हलचल असल में इसलिए थी कि अमिताभ बच्चन इस कार्यक्रम में मेहमान थे.
7.30 बजे प्रोग्राम शुरू होने का समय था. बच्चन साहब आएंगे या नहीं, इस बात का अभी भी कुछ पता नहीं था. प्रोग्राम बिना बच्चन के ही शुरू हो गया. प्रेस और मीडिया के लोग ख़फ़ा से दिखे – ‘क्यों भाई….मीका के प्रोग्राम में बच्चन नहीं पहुंचे’ जैसी कानाफुसी शुरू हो गई थी.
बच्चन का आना
इतने में नौ बजते ही सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हुए और अपने कारवां के साथ अमिताभ बच्चन ने इवेंट में एंट्री ली.
इस सीन को देख ऐसा लगा जैसे सब रुक गया. सभी फोटोग्राफर मीका को छोड़ बिग बी पर फ़्लैश मारने लगे. कुछ ही पलों में मानो करोड़ों तस्वीरें खिंच गई हों.
मंच पर चल रहे प्रोग्राम को रोका गया. अमिताभ बच्चन को फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया. बच्चन साहब स्टेज पर मीका और फिल्म के दूसरे कलाकार गायक शान के साथ चढ़ गए.
घबराए हुए मीका ने अमिताभ बच्चन से आग्रह किया कि वो उनकी फिल्म को आशीर्वाद दें.
बच्चन साहब बोले, "मीका मैं तुम्हारे गाने सुनता रहता हूँ. मेरे घर में सब तुम्हारे प्रशंसक हैं. पर भाई तुम मुझे इतने एसएमएस कैसे भेज लेते हो? कभी तुम अमरीका से, कभी फिजी से, कभी कहीं से. इतना भ्रमण कैसे करते हो? पर तुम्हारे गायक से अभिनेता बनने में अब मुझे भी डर लगने लगा है – तुम कॉम्पटीशन दोगे."
जाते-जाते मीका ने बच्चन का हाथ पकड़ा और अपने हाथ से एक हीरे की अंगूठी निकाली और चुप कर के बच्चन साहब की अंगुली में डाल दी. बच्चन थोडा छटपटाये पर फिर अपने हाथो में मीका के इस हीरे की अंगूठी को भेंट समझ कर लेते चलते बने.
अभी एक और मेहमान का इंतज़ार था-सनी लियोनी.
उनके आते ही क्या हुआ? पता नहीं. मीडिया और प्रेस के लिए मीका की सनी के साथ ये मुलाक़ात कुछ ख़ुफ़िया सी रही.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)