10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता को किया बेघर

मेदनीचौकी : स्थानीय बाजार में एक विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने बेघर कर दिया. पीड़िता माणिकपुर निवासी मो नासिर की पुत्री राजीना खातून ने बंशीपुर ग्राम कचहरी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. स्थानीय थाना में भी मामले की सूचना दी गयी है. इसे लेकर पंचायती भी हुई. स्थानीय पुलिस ने […]

मेदनीचौकी : स्थानीय बाजार में एक विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने बेघर कर दिया. पीड़िता माणिकपुर निवासी मो नासिर की पुत्री राजीना खातून ने बंशीपुर ग्राम कचहरी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. स्थानीय थाना में भी मामले की सूचना दी गयी है. इसे लेकर पंचायती भी हुई. स्थानीय पुलिस ने भी पहल की. लेकिन राजीना को उसके ससुरालवालों ने पनाह नहीं दी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजीना खातून का निकाह 12 वर्ष पूर्व मेदनीचौकी के छोटन मियां के बड़े पुत्र मो जाकिर से हुआ था.
उससे राजीना को दो लड़की एवं एक लड़का भी है. तीन वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मो जाकिर की मौत हो गयी. जनवरी 2014 में राजीना ने अपने देवर मो कासिम से निकाह की. निकाह के एक माह बाद कासिम ने बीमारी के इलाज के लिए राजीना को मायके से 10 हजार रुपये लाने को कहा. राशि लेकर वह इलाज के लिए कोलकाता चला गया. तबसे उसने राजीना व उसके बच्चों की कोई सुध नहीं ली. आर्थिक तंगी के कारण राजीना अपने मायके चली गयी. उसने अपने दो बच्चे को पढ़ने के लिए बुआ के पास लखनऊ भेज दिया गया.
दो माह पूर्व जब राजीना अपने नैहर से मेदनीचौकी स्थित ससुराल वापस रहने आयी, तो ससुर छोटन मियां एवं ससुराल के लोगों ने उसे रहने नहीं दिया. डांट-डपट कर भगा दिया. मानसिक प्रताड़ना दी जाने लगी. राजीना अपनी छोटी बेटी के साथ पिछले दो माह से सिर छिपाने की जगह ढूंढ़ रही है. उसके घर में ससुर ने ताला जड़ दिया है. इस वजह से वह इधर उधर भटकने को मजबूर है. उस पर तरह-तरह के लांछन लगाये जा रहे हैं.
ग्राम कचहरी बंशीपुर द्वारा राजीना की शिकायत पर उसके ससुर छोटन मियां को कई बार नोटिस भेजा गया. इस पर छोटन मियां ने संज्ञान नहीं लिया और ग्राम कचहरी में उपस्थित नहीं हुए. मेदनीचौकी थाना में पदस्थापित एसआइ राधेश्याम सिंह ने बताया कि महिला द्वारा घर से बेघर किये जाने की शिकायत की गयी है. पुलिस कानून के दायरे में उसकी यथासंभव मदद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें