अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह इस्लामी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का नामोनिशान मिटाकर ही दम लेंगे.
ओबामा ने एक राष्ट्रव्यापी संदेश में कहा कि जो भी आतंकी संगठन अमरीका को चुनौती देगा उसे दुनिया में कहीं भी पनाह नहीं मिलेगी.
ओबामा के भाषण की पांच ख़ास बातें:
1- इराक़ और सीरिया में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले करेंगे. 475 अमरीकी सैन्य अधिकारियों को इराक़ भेजा जाएगा.
2- आईएस के ख़िलाफ़ लड़ रही सेनाओं की मदद करेंगे लेकिन सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का साथ नहीं देंगे
3- इराक़ सरकार के साथ मिलकर अपने लोगों को बचाने और मानवीय मिशन को आगे बढ़ाएंगे.
4- आईएस के ख़िलाफ़ लड़ाई में कांग्रेस की मंजूरी का स्वागत करेंगे लेकिन इसके बिना भी कार्रवाई का अधिकार है.
5- अमरीकी सेना अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ की तरह आईएस के ख़िलाफ़ ज़मीनी लड़ाई में शामिल नहीं होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)