इंडोनेशिया में भूकंप के झटके के झटके आए हैं. अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.5 आंकी गई है.
जियोलॉजिलक सर्वे ने कहा है कि भूकंप का केंद्र सुलावेसी द्वीप के मनाडो शहर से 139 किलोमीटर दूर स्थित था.
भूकंप और सुनामी पर निगरानी रखने वाले इंडोनेशियाई अधिकार मोचाम्मद रियादी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "अब तक किसी नुकसान की कोई ख़बर नहीं आई है. हम स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं. सूनामी का कोई ख़तरा नहीं है. "
इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ़ फ़ायर’ के बीचोंबीच. इस रिंग ऑफ़ फ़ायर में तीव्र भूगर्भीय गतिविधियां होती रहती हैं. ज्वालामुखियों का फटना और भूकंप आना यहां दुर्लभ बात नहीं है.
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में साल 2004 में हुए भूकंप के बाद उठी सूनामी लहरों से भारत समेत कई देशों हज़ारों की जान ली थी.
अभी मंगलवार को ही उस सूनामी से प्रभावित देशों ने सूनामी के ख़तरों से निपटने के लिए एक बड़ी ड्रिल में हिस्सा लिया था.
(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)