* जन वितरण आनाज की कालाबाजारी, दो गोदाम में छापेमारी
* जन वितरण दुकानदार व गोदाम मालिक के खिलाफ प्राथमिकी
सोनो : जन वितरण प्रणाली के तहत आने वाले सरकारी आनाज की कालाबाजारी को लेकर सोमवार की आधी रात को जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी व आरक्षी अधीक्षक दीपक वर्णवाल के नेतृत्व में सोनो बाजार स्थित एक जन वितरण दूकानदार व एक गोदाम में छापेमारी की गयी. जिसमें 203 बोरा गेहूं व लगभग ढ़ाई बोरा चावल को जब्त किया गया.
अधिकारियों के निर्देश पर जन वितरण दुकानदार मनोज सिंह व गोदाम मालिक पप्पू सिंह पर प्रखंड जिला आपूर्ति ब्रह्मदेव राम द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पप्पू सिंह के घर सरकारी आनाज का अवैध रूप से पाये जाने को लेकर मामला दर्ज किया गया. पप्पू के घर 101 बोरा गेहूं (साढ़े पचास क्विंटल) व डेढ़ बोरा 75 किलो चावल जब्त किया गया.
मनोज सिंह के जनवितरण दुकान में 102 बोरा गेहूं (51 क्विंटल) व एक बोरा चावल जब्त किया गया. यहां से जब्त 102 बोरा गेहूं मनोज सिंह के उठाव 26.58 क्विंटल गेहूं से ज्यादा रहने के कारण उसे भी कालाबाजारी के लिए दोषी माना गया.
इस डीलर द्वारा विगत पांच जून को 39.87 क्विंटल चावल का भी उठाव किया गया था. लेकिन दुकान में महज एक बोरा चावल ही मिला. अधिकारियों ने इसे भी गंभीरता से लिया. हालांकि किसी बड़े कालाबाजी की सूचना पर जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक रात्रि 12 बजे के लगभग उक्त दुकान व पास के ही गोदाम सहित आस-पास के कई दुकानों पर छापेमारी किया परन्तु एक गोदाम से 101 बोरा गेहूं व डेढ़ बोरा चावल पाया गया.
जिसे रात्रि में ही गिनती कर गोदाम को सील कर दिया गया था.जबकि मंगलवार की सुबह एसडीएम रमेन्द्र कुमार,प्रभारी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी बालमुकुन्द सिंह व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रहमदेव राम ने एसआई सुगननाग व पुलिस बल के साथ सील किये गये दुकान की तालाशी लिया.
जिससें 102 बोरा गेहूं व एक बोरा चावल पाया गया. सभी अनाज को जब्त कर विभाग द्वारा सुरक्षित ठिकाने पर रख दिया गया. पूरे छापेमारी व जब्ती के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. पप्पू सिंह के घर मिले सरकारी अनाज को लेकर रात्रि में उसके डीलर भाई प्रदीप सिंह से पूछताछ की गयी परंतु उन्होंने उस अनाज के बारे में अनिभिज्ञता जाहिर किया. एसडीएम रमेन्द्र कुमार ने पत्रकारों से कहा कि गरीबों को मिलने वाले अनाज के कालाबाजारी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
* सरकारी सप्लाई के थे जब्त आनाज के बोरे
सोनो : सोमवार की मध्य रात्रि को डीएम व एसपी के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान जब्त किये गये सभी अनाज सरकारी सफाई थे. प्रभारी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी बालमुकुन्द सिंह ने बताया कि पंजाब से सरकार को आपूर्ति किये गये गेहूं के बोरा पर नीले रंग की विशेष पट्टी प्रिंट है. जो सरकारी आपूर्ति का घोतक है. बोरा की सिलाई व बोरा पर प्रिंट पंजाब की सरकार भी साबित करता है कि जब्त अनाज का बोरा सरकारी आपूर्ति का था.
* छोपेमारी से कालाबाजारियों में हड़कंप
सोनो : सोमवार को आधी रात के बाद जन वितरण दुकान व गोदाम में डीएम व एसपी के नेतृत्व मे की गयी छापेमारी के बाद कालाबाजारियों मे हड़कंप मच गया.सूचना मिलते हुए ही कई लोग रात में तो कई ने तड़के सुबह अपने-अपने कालाबाजारी के लिये रखे सामानों को हटाने मे लग गये. मंगलवार की सुबह एसडीएम द्वारा जब तक आनाज की जब्ती की गयी तब तक कई कालाबाजारियों के होश उड़े रहे. क्षेत्र के जन वितरण दुकान दारों की भाग दौड़ अचानक बढ़- सी गयी थी.
* उठाव से अधिक था गेहूं, जबकि नदारद था चावल
सोनो : सरकारी आनाज के कालाबाजारी के खिलाफ की गयी छापेमारी में 102 बोरा गेहूं व एक बोरा चावल पाया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बीडी राम ने बताया कि विगत 5 जून को मनोज सिंह द्वारा अंत्योदय योजना के तहत 6.57 क्विंटल गेहूं व 9.87 क्विंटल चावल जबकि बीपीएल योजना के तहत 20 क्विंटल गेहूं व 30 क्विंटल चावल का उठाव किया गया था.
इस तरह इस डीलर के पास कुल 26.58 क्विंटल गेहूं होना चाहिए था परंतु दुकान में 51 क्विंटल पाया गया जो आवंटन के उठाव से ज्यादा था. इसी तरह उठाव के 39.87 क्विंटल चावल को जगह दुकान से सिर्फ एक बोरा चावल पाया गया.