रांची: निशानेबाज तारा शाहदेव प्रकरण में गिरफ्तार रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल ने पुलिस अफसरों को बताया है कि उसे नवंबर माह में पांच करोड़ रुपये का काम मिलनेवाला था. यह काम वन विभाग का था, जिसमें उसे अत्यधिक लाभ होता. रंजीत ने अपनी पूरे जीवन की कहानी पुलिस को बतायी.
उसने बताया है कि वह वर्ष 1984 से लेकर 2004 के बीच तंगहाल था. चंद रुपयों के लिए उसने विभिन्न स्थानों पर नौकरी की. पिता की मृत्यु के बाद परिवार आर्थिक तंगी से गुजरने लगा. काफी प्रयास करने के बाद उसकी मां को पेंशन मिलना शुरू हुआ. इसके बाद वह अपनी मां के साथ बरियातू हाउसिंग कॉलोनी से रहने के लिए कांके रोड चला गया.
रंजीत कोहली ने बताया कि वन विभाग के एक अधिकारी से उसकी मित्रता हुई. इसके बाद उसे चाईबासा में 22 लाख का एक काम मिला. इसके बाद 35 लाख का एक काम डालटेनगंज में मिला. इसके बाद उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगी. रंजीत सिंह कोहली ने बताया कि इसके बाद धीरे-धीरे वह कुछ जजों और अन्य अफसरों के संपर्क में आया. रंजीत कोहली ने यह भी स्वीकार किया है उसने अपने संपर्क के लोगों लिए पैरवी की है.
हालांकि किस मामले में और किन लोगों के लिए उसने पैरवी की है, इस संबंध में पुलिस ने उससे पूछताछ नहीं की है. रंजीत सिंह ने पुलिस को सिर्फ यह बताया कि उसने पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी के कहने पर सिर्फ एक व्यक्ति को पैरोल पर बाहर निकलने के लिए मदद की थी. रंजीत सिंह ने यह भी स्वीकार किया है कि उसने तारा शाहदेव के साथ मारपीट की थी. इसके पीछे का कारण तारा शाहदेव का अपनी सास के विवाद होना था. रंजीत ने शादी के बाद निकाह की बात भी स्वीकार कर ली है.
* नेताओं-अफसरों की मदद की
रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल ने पूछताछ में बताया कि वह रसूखदार था. इस वजह से उसके संबंध नेताओं और अफसरों से रहे थे. लोग उससे पैरवी के लिए संपर्क करते थे, जिनकी वह मदद भी किया करता था.
* मां दो दिनों के लिए रिमांड पर
रंजीत उर्फ रकीबुल की सीजेएम की अदालत में पेशी के दौरान ही इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह ने उसकी मां कौशल रानी उर्फ कौशल्या के दो दिनों के रिमांड के लिए आवेदन दिया. सीजेएम नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने पुलिस इसकी अनुमति दे दी. अनुमति मिलते ही पुलिस ने कौशल रानी को दो दिनों के लिए रिमांड पर ले लिया है.
कौशल रानी को महिला थाना में रखा गया है. महिला थाना प्रभारी हेलन सोय ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. कौशल रानी को महिला थाना में लाये जाने के बाद उसने चाय बिस्कुट की मांग की. उसे चाय बिस्कुट दिया गया. उसके बाद पूछताछ की गयी. उससे महिला थाना के कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. उससे रंजीत से मिलनेवाले न्यायिक अधिकारी, बड़े पुलिस अधिकारी,मंत्री व अन्य रसूखदार लोगों से रंजीत के संबंध के बारे में पूछताछ की जायेगी. वहीं तारा द्वारा सास पर लगाये आरोपों के संबंध में भी जानकारी ली जायेगी. इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिमांड पर लिये जाने के बाद थोड़ी बहुत पूछताछ की गयी है. पूछताछ शुक्रवार को होगी.