रांची: इन दिनों मीडिया जगत में लव-जेहाद सुर्खियों पर है. इस मामले की शुरूआत वैसे तो उत्तर प्रदेश से होती है. लेकिन अभी खबरों में झारखंड की महिला निशानेबाज तारा शाहदेव का मामला छाया हुआ है. तारा शाहदेव ने महिला खिलाड़ी के रूप में अपने राज्य का मान बढ़ाया है. लेकिन आज वह काफी परेशानियों में हैं.
रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल ने तारा शाहदेव के साथ धोखा देकर विवाह किया. शादी के बाद रंजीत ने तारा शाहदेव के साथ बहुत जुल्म किया. जुल्म की हद तो तब हो गयी जब उसने जबरन धर्मपरिवर्तन करने के लिए बाध्य कर दिया.
Advertisement
देखिये, रंजीत सिंह उर्फ रकीबुल के विवाह का वीडियो
रांची: इन दिनों मीडिया जगत में लव-जेहाद सुर्खियों पर है. इस मामले की शुरूआत वैसे तो उत्तर प्रदेश से होती है. लेकिन अभी खबरों में झारखंड की महिला निशानेबाज तारा शाहदेव का मामला छाया हुआ है. तारा शाहदेव ने महिला खिलाड़ी के रूप में अपने राज्य का मान बढ़ाया है. लेकिन आज वह काफी परेशानियों […]
बताया जाता है कि तारा शाहदेव जब अपने ससुराल के लिए विदा हुई थी,तो वह अपने साथ लाखों के गहने और जेवरात लेकर गयी थी. लेकिन आज वह अपने मायके लौटी है,तो केवल अपने साथ जुल्म से भरी दास्तां लेकर. तारा शाहदेव के साथ उसके पति और ससुरालवालों ने बहुत जुल्म किया. लेकिन तारा ने जिस हिम्मत का परिचय दिया है वह प्रशंसनीय है.
जब तारा विवाह के बंधन में बंध रही थी तो उसने कभी नहीं सोचा था कि उसके साथ ये हाल होने वाला है. रकीबुल की शादी मेंझारखंड के तमाम बड़े नेता और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी उपस्थित थे. वह खुद उन्हें बता रहा था कि उन्हें क्या करना है. शादी की वीडियो में उसकी मां पुलिस अधिकारियों को सौ के नोट सौंप रही है और कह रही है यह लो सगुन के पैसे जो करोड़ों में बदल जाएंगे.
इस मामले के उजागर होने के बाद से पूरे देशभर में आक्रोश व्याप्त है. इधर तारा शाहदेव को राज्य सरकार ने सीधी नौकरी देने की घोषणा कर दी है. फिलहाल रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल और उसकी मां रांची के केंद्रीय कारा में है. प्रभातखबर डॉट कॉम ने तारा शाहदेव और रंजीत कोहली के विवाह का वीडियो जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement