क्योतो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जापान दौरे के दूसरे दिन आज दो प्राचीन बौद्ध मंदिर…. तोजी और किनकाकुजी गए. वहां प्रार्थना की और आम लोगों तथा पर्यटकों से मुलाकात की. अपनी पोशाक के प्रति हमेशा सजग रहने वाले मोदी ने सफेद कुर्ता पायजामा, बिना बाजू वाली जैकेट तथा सफेद सैंडलें पहनी थीं. ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो वह इस अवसर की गंभीरता का संदेश दे रहे हों.
किनकाकुजी मंदिर में प्रधानमंत्री ने पर्यटकों और आगंतुकों से मुलाकात की, उनसे हाथ मिलाया, प्यार से एक बच्चे के कान खींचे और लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. उनके दिन की शुरुआत प्राचीन तोजी मंदिर में पूजा के साथ हुई जो हिन्दू दर्शन के ब्रह्मा, विष्णु और महेश की त्रयी से प्रेरित है. तोजी मंदिर यूनेस्को का एक विश्व धरोहर स्थल है. मोदी जब इस मंदिर में गए तो उनके साथ उनके जापानी समकक्ष शिन्जो एबे भी थे.
प्रधानमंत्री करीब आधे घंटे तक प्राचीन बौद्ध मंदिर में रहे. इस दौरान उन्होंने इस 8 सदी पुराने बौद्ध पगोडा के इतिहास के बारे में जानकारी ली. मंदिर के प्रमुख बौद्ध भिक्षु मोरी ने प्रधानमंत्री को पांच मंजिला मुख्य पगोडा तथा लकड़ी से बने मंदिर में घुमाया. पहचान पत्र पर नाम पढ़ने के बाद प्रधानमंत्री ने प्रमुख पुजारी यासु नागामोरी से कहा मैं मोदी हूं,आप मोरी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिरों के दर्शन करने के बाद बौद्धिस्ट एसोसिएशन की ओर से दी गयी भोज में भाग लिया. मोदी ने यहां लोगों को हिंदी में संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री शींजो एबे की तारिफ भी की. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जापान में दूसरा दिन है. मोदी पांच दिनों तक जापान में रहेंगे.