‘मुंबई और कराची में मिलने वाले गोलगप्पे बिल्कुल एक जैसे ही लगते हैं.’ ये कहना है पाकिस्तानी अदाकारा अमीना शेख़ का जिन्होंने ज़िंदगी चैनल पर आए सीरियल ‘मात’ में ऐमन का किरदार निभाया था.
अमीना शेख़ कई फ़िल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं. जानिए उनका नज़रिया भारत और बॉलीवुड के बारे में.
मुंबई और कराची
अमीना ने बीबीसी को बताया, "मैं साल 2012 के मुंबई फ़िल्म फ़ेस्टिवल में आई थी जहां मेरी फ़िल्म ‘जोश’ दिखाई गई थी. तब मुझे ऐसा लगा कि मैं अपने ही मुल्क के किसी दूसरे शहर में आ गई. मुझे मुंबई एकदम कराची जैसा लगा."
अमीना कहती हैं, "खाने-पीने की चीज़ें बिल्कुल एक सी हैं, जिस तरह की इमारतें मुंबई में हैं और हमारे यहां जो ‘ओल्ड कराची’ है जहां सदर का इलाक़ा है, वहां पुरानी इमारतें हैं जो एक जैसी हैं. रेलवे स्टेशन की बनावट भी बिल्कुल एक जैसी है और ऐसा लगता है कि आप अपने मुल्क में ही हैं."
भारत और काम
अमीना कहती हैं, "भारत से मुझे अब तक कोई ऑफ़र नहीं आया क्योंकि हमारा काम अब जाकर भारत पहुंचा है. बतौर कलाकार मेरा मानना है कि आपको ‘ग्लोबल’ फ़िल्मों का हिस्सा बनना चाहिए क्योंकि अब जो दौर है, उसमें कोई भी ऐसी कहानी नहीं होती जिसमें आपको देश-विदेश के कलाकारों की ज़रूरत न हो."
उनका मानना है, "आप अगर विदेशों के टेलीविज़न सिरिज़ देखेंगे तो उसमें आपको दुनिया के कोने-कोने से आए कलाकार दिखेंगे. वो सिर्फ़ अपने ही देश तक बंधे नहीं रहते. मैं ग्लोबली काम करना चाहूंगी."
‘अरमान’ जो की एक पाकिस्तानी फ़िल्म है जिसमें अमीना ने काम किया उसमें इनके सहकलाकार थे फ़वाद ख़ान जो अब नज़र आएंगे फ़िल्म ‘ख़ूबसूरत’ में सोनम कपूर के साथ.
इस पर अमीना कहती हैं, ”ये बहुत ही ज़बरदस्त ख़बर है. जहां तक मैं फ़वाद और उनके काम को जानती हूं, भारत की अवाम उन्हें बहुत पसंद करेगी."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)