भारत के गांव-देहात का खेल माने जाने वाला कबड्डी इन दिनों लंदन से लेकर दिल्ली तक धूम मचा रहा है.
मिट्टी की सोंधी ख़ुशबू वाले खेतों से पहले यह खेल घास के मैदान पर पहुंचा और अब दुनिया भर के बेहतरीन स्टेडियमों में हज़ारों दर्शकों के बीच मैट पर खेला जाता है.
इसी कड़ी में इन दिनों कबड्डी के दो बड़े टूर्नामेंट हो रहे हैं, एक प्रोफ़ेशनल कबड्डी लीग और दूसरा विश्व कबड्डी लीग.
विश्व कबड्डी लीग के शुरुआती मैच नौ और 10 अगस्त को लंदन में खेले गए. उसके बाद बर्मिंघम में मुक़ाबले हुए और अब इसे दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.
शनिवार से दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में इनकी शुरूआत हुई.
बॉलीवुड का तड़का
इसके बाद इस लीग के मुक़ाबले लुधियाना, कैलिफ़ोर्निया, वैंकूवर, टोरंटो, अमृतसर, मोहाली, जालंघर, लुधियाना और भटिंडा में आयोजित होंगे जबकि फ़ाइनल मुक़ाबले 29 और 30 नवंबर को लाहौर में खेले जाएंगे.
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शनिवार को दो मैच खेले गए. वैसे इस लीग में कुल मिलाकर आठ टीमें भाग ले रही हैं. इनके मालिकों में फ़िल्मी दुनिया के जाने-पहचाने चेहरे भी शामिल हैं.
‘पंजाब थंडर’, वैंकूवर के साथ बॉलीबुड अभिनेता रजत बेदी, ‘ख़ालसा वॉरियर्स’ के साथ जाने माने हीरो अक्षय कुमार, ‘यो यो टाइगर्स’ के साथ गायक और संगीत निर्देशक यो यो हनी सिंह और ‘यूनाइटेड सिंघ्स’ के साथ सह मालिक के रूप में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जुड़ी हैं.
जगमगाए स्टेडियम
इसके मैचों का सीधा प्रसारण एक टीवी चैनल पर हो रहा है तो इसकी कमेंट्री टीम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा भी हैं.
उनका कहना है कि इस भूमिका में उन्हें बहुत आनंद आ रहा है और इसकी बुनियादी जानकारी के लिए उन्हें पहले ख़ुद कबड्डी खेलनी पड़ी.
दर्शकों के मनोरजंन के लिए कबड्डी के मुक़ाबलों के दौरान दूधिया रोशनी से जगमगाए स्टेडियम में तेज़ संगीत से लेकर क्रिकेट की तरह ही चीयर लीडर्स भी हैं.
इस लीग के खिलाड़ी इन दिनों लाखों रुपए भी कमा रहे हैं और पंच सितारा श्रेणी के होटलों में रह रहे हैं. किसने सोचा था कि कबड्डी के दिन भी फिरेगें?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)