इराक़ के दियाला प्रांत में एक सुन्नी मस्जिद पर हुए चरमपंथी हमले में कम से कम 64 लोग मारे गए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि हमलावर ने शुक्रवार की नमाज़ के दौरान खुद को उड़ा लिया.
साथ ही बंदूक़धारियों ने भागते हुए लोगों पर गोलियां चलानी शुरु कर दी.
बताया जा रहा है कि ये हमला संदिग्ध शिया चरमपंथियों ने किया है.
शुक्रवार को हुआ ये हमला राजधानी बग़दाद से लगभग 120 किलोमीटर दूर बाकूबा शहर के दक्षिण में एक गाँव की मस्जिद में हुआ.
दियाला प्रांत में हाल के हफ़्तों में आईएस चरमपंथियों और इराक़ी सेना के बीच भारी लड़ाई का मैदान बना हुआ है. शिया लड़ाके इराक़ी सेना का समर्थन कर रहे है.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)