बीबीसी ने अपने पाठकों से विषय ‘पहाड़’ पर तस्वीरें मंगाई थीं. उन्हीं तस्वीरों पर आधारित है ये पिक्चर गैलरी. क्रिस्टोफर जॉन ये तस्वीर एबरडीनशायर से आई है.
दफ़्तर से घर लौटते वक़्त आलप्स पर्वत के इस ख़ूबसूरत नज़ारे को कैमरे में क़ैद किया है फ्रान वेन स्टालडुइनेन ने.
इटली के मशहूर सर्विनिया रिसार्ट की ये बर्फीली तस्वीर बीबीसी तक पहुंचाई है टॉम ड्रिस्कॉल ने.
ज़ोल्टान वोरोस कहते हैं, ”मैंने ये तस्वीर ऑस्ट्रिया में तिरोल गांव के नज़दीक तब खींची थी जब सूरज मेरे ठीक पीछे उग रहा था और चांद मेरी आंखों के सामने डूब रहा था.”
फ्रांस से ये तस्वीर भेजी है रेबेका पाइन ने, नज़र जहां तक जाती है, बर्फीले पहाड़ ही पहाड़ नज़र आते हैं.
पेरु के मरास से नमक से जमे सीढ़ीनुमा इन पहाड़ों की तस्वीर भेजी है क्रिस्टिना सीजर्स ने.
ये कनाडा में वेंकूवर का वेस्ट ब्रॉडवे जहां बिजली की रफ़्तार से भागती गाड़ियों से नॉर्थ शोर पहाड़ों को साफ देखा जा सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)