14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान की ‘किक’ के जवाब की तैयारी

‘मर्दानी’, यशराज बैनर की फ़िल्म है. फ़िल्म में रानी मुखर्जी ने एक इंस्पेक्टर का रोल किया है. रानी मुखर्जी के डांवाडोल करियर को पटरी पर लाने की ये कोशिश कितनी कामयाब होती है ये 22 अगस्त को पता चलेगा जब ये फ़िल्म रिलीज़ होगी. ‘मेरीकॉम’ पांच बार की विश्व चैंपियन बॉक्सर मेरीकॉम की ज़िंदगी पर […]

‘मर्दानी’, यशराज बैनर की फ़िल्म है. फ़िल्म में रानी मुखर्जी ने एक इंस्पेक्टर का रोल किया है.

रानी मुखर्जी के डांवाडोल करियर को पटरी पर लाने की ये कोशिश कितनी कामयाब होती है ये 22 अगस्त को पता चलेगा जब ये फ़िल्म रिलीज़ होगी.

‘मेरीकॉम’ पांच बार की विश्व चैंपियन बॉक्सर मेरीकॉम की ज़िंदगी पर आधारित है.

प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली ये फ़िल्म पांच सितंबर को रिलीज़ होगी.

फ़िल्म के ट्रेलर की और प्रियंका चोपड़ा के लुक की ख़ासी चर्चा हो रही है.

फ़िल्म ‘फ़ाइंडिंग फैनी’ , 12 सितंबर को रिलीज़ हो रही है. हिंदी और अंग्रेज़ी में एक साथ रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण के अलावा नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया और पंकज कपूर जैसे बड़े कलाकार हैं.

इसके निर्देशक होमी अदजानिया हैं.

ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ़ की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म ‘बैंग-बैंग’, दो अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

फ़िल्म के एक्शन दृश्यों की काफी चर्चा हो रही है. इसके ट्रेलर को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज़्यादा हिट्स मिल चुके हैं.

बॉक्स ऑफ़िस पर ‘बैंग-बैंग’ को टक्कर देने दो अक्तूबर को आएगी शाहिद कपूर की ‘हैदर’. फ़िल्म के निर्देशक हैं विशाल भारद्वाज.

फ़िल्म में शाहिद कपूर के अलग रोल और लुक को लेकर लोगों की काफ़ी उत्सुकता है.

दीपावली पर रिलीज़ हो रही है शाहरुख़ ख़ान की बहु प्रतीक्षित फ़िल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’. इसको लेकर सोशल मीडिया पर शाहरुख़ और सलमान के प्रशंसकों के बीच जैसे जंग छिड़ गई है.

फ़िल्म की निर्देशक फ़राह ख़ान हैं और बॉक्स ऑफ़िस विशेषज्ञों के मुताबिक़ फ़िल्म कई रिकॉर्ड बना सकती है.

और साल का अंत होगा आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘पीके’ से, जिसके बारे में अभी से ख़ासी चर्चाएं हैं. फ़िल्म के निर्देशक राजकुमार हीरानी हैं.

‘पीके’ के ज़बरदस्त व्यापार करने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

पिछले दिनों फ़िल्म के लिए आमिर ख़ान के इस नग्न पोस्टर ने बहुत सुर्खियां बटोरीं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें