अमरीकी अभिनेता रॉबिन विलियम्स की मौत हो गई है. वे 63 वर्ष के थे.
कैलिफ़ोर्निया पुलिस को एक आपात संदेश मिला था, लेकिन जब तक पुलिस अधिकारी उनके घर पहुँचे, उनकी मौत हो चुकी थी.
मारिन काउंटी के शेरिफ़ कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आत्महत्या का संदेह जताया जा रहा है, लेकिन जाँच अभी जारी है.
उनकी पत्नी सुज़ैन स्नाइडर ने एक बयान में कहा है कि वे पूरी तरह टूट गई है.
ऑस्कर
पहले की शादियों से रॉबिन विलियम्स को तीन बच्चे हैं.
रॉबिन विलियम्स गुड मॉर्निंग वियतनाम और डेड पोएट्स सोसाइटी जैसी फ़िल्मों के लिए मशहूर थे. गुड विल हंटिंग के लिए उन्हें ऑस्कर भी मिला था.
पिछले कुछ समय से वे ड्रग्स और शराब की लत से जूझ रहे थे.
जुलाई में लॉस एंजेलेस टाइम्स ने ख़बर दी थी कि हाल ही में वे एक सुधार केंद्र से लौटे थे और अपनी लत से निकलने की कोशिश कर रहे थे.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)