मालदा : माकपा द्वारा तृणमूल पर हमले का आरोप लगाया गया है. पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र भरने वाली आरएसपी की एक महिला उम्मीदवार के घर में शुक्रवार रात को तृणमूल द्वारा बमबाजी व गोलीबारी कर हमला चलाया गया. हमले में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घटना मानिकचक थाना के दक्षिण चंडीपुर के पियारटोला गांव की है. घायलों में एक को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एवं दो को मानिकचक ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया. आरएसपी के जिला सचिव गौतम गुप्ता ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ मानिकचक थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. हमले में तीन आरएसपी कार्यकर्ता घायल हुए हैं.
दूसरी ओर तृणमूल के जिला महासचिव देवप्रिय साहा ने बताया कि वामों द्वारा झूठा प्रचार किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बाकियों की तलाशी जारी है.