प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फिसलकर फंस गए एक यात्री को बचाने के लिए रेल कर्मचारियों और यात्रियों ने एक साथ ट्रेन को धक्का लगाया.
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में पर्थ के पास स्टर्लिंग स्टेशन पर व्यस्त समय में चढ़ते समय इस व्यक्ति का एक पैर नीचे चला गया था.
ट्रेन में मौजूद यात्रियों को दूसरी तरफ़ इकट्ठा होने को कहा गया ताकि व्यक्ति के पैर से ट्रेन का भार कम हो.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह तरीक़ा काम नहीं आया और सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए और बोगियों की ओर खड़ा होकर 10,000 टन की ट्रेन को धक्का लगाने लगे.
स्टेशन से प्राप्त वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि दर्जनों यात्री फंसे हुए यात्री को सुरक्षित निकलने देने के लिए ट्रेन को धक्का लगा रहे हैं.
ट्रांसपर्थ के प्रवक्ता ने एबीसी न्यूज़ को बताया, ”यात्रियों की तत्परता से एक हादसे को टाला जा सका. हमने ड्राइवर को अलर्ट कर दिया था ताकि ट्रेन रुकी रहे.”
उन्होंने बताया कि इस हादसे में बाल बाल बचने वाला यह यात्री अपने पैरों पर खड़ा हो गया और उसे किसी की मदद नहीं लेनी पड़ी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)