विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन ने शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की है. पत्रकारों से बातचीत में तसलीमा नसरीन ने कहा कि सरकार ने उन्हें भरोसा दिया है कि जल्द ही उन्हें भारत में रहने के लिए रेज़िडेंट वीज़ा दे दिया जाएगा.
कुछ दिन पहले ही सरकार ने उन्हें एक साल के लिए वीजा देने से मना कर दिया गया था. सरकार ने उन्हें इसके बजाए भारत में दो महीने रुकने की अनुमति दी थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शनिवार को मुलाक़ात के दौरान तसलीमा ने राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि उन्हें भारत में अधिक समय तक रुकने की अनुमति दी जाए.
गृहमंत्री से मुलाक़ात के बाद तसलीमा ने ट्वीट किया, ”मैं माननीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिली. मैंने उन्हें अपनी किताब ‘वो अंधेरे दिन’ दी. उन्होंने कहा- आपके अँधेरे दिन ख़त्म हो जाएंगे.”
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तसलीमा के वीजा आवेदन की जांच प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दी है, उन्हें दो महीने के लिए वीजा दिया गया है और अधिक समय के लिए वीजा देने का फ़ैसला लंबित है.
मूलत: बांग्लादेश की तसलीमा नसरीन वर्ष 1994 से ही भारत में आत्म-निर्वासित जीवन बिता रही हैं. तब उन्हें कट्टरपंथी मुसलमानों की धमकियों की वजह से बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)