* जिप उपाध्यक्ष ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया
सिमडेगा : जिला परिषद उपाध्यक्ष सह झापा महासचिव बिरसा मांझी ने ठेठइटांगर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ हरि उरांव व प्रमुख जेरोम मिंज से मनरेगा योजना व इंदिरा आवास की स्थिति की जानकारी ली.
मनरेगा योजनाओं में मजदूरी भुगतान समय पर होने की बात सामने आयी. इसी क्रम में सलगापोछ निवासी एक छात्र की शिकायत पर जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी ने कर्मचारी ललन सिंह से पूछताछ की. छात्र ने जिप उपाध्यक्ष से शिकायत की थी कि कर्मचारी द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पांच सौ रुपये लिये थे.
उपाध्यक्ष श्री मांझी व बीडीओ श्री उरांव ने ललन सिंह को जम कर फटकार लगायी तथा पांच सौ रुपये शीघ्र वापस करने का निर्देश दिया. साथ ही भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी. निरीक्षण में झापा जिला अध्यक्ष मतियस बागे, सिमडेगा प्रमुख दिव्या बरला, सुरसेन तिर्की आदि उपस्थित थे.