मुक्केबाज़ विजेंदर 75 किलोग्राम वर्ग में फ़ाइनल मुक़ाबला हार गए हैं. उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा है.
इंग्लैंड के एंथनी फॉउलर ने विजेंदर को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
भारतीय बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिलाओं के एकल मुक़ाबले में कांस्य पदक जीता है.
सिंधु ने मलेशिया की जिंग यी ती को 23-21, 21-9 से हराया.
बेडमिंटन खिलाड़ी आरएमवी गुरुसाईदत्त ने पुरुषों के एकल मुक़ाबले में कांस्य पदक जीता है.
उन्होंने इंग्लैंड के राजीव ओसेफ को 21-15, 14-21, 21-19 से हराया.
मंदीप जांगड़ा को मुक्केबाज़ी में 69 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक से संतोष करना पड़ा है.
इंग्लैंड के स्कॉट फित्ज़गेराल्ड मंदीप को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
भारत के ही राजिंदर राहेलु ने पुरुषों की हेवीवेट पॉवर-लिफ्टिंग स्पर्धा में रजत पदक जीता है.
इसके अलावा, महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले में भारत की महिला टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. टीम ने दौड़ के दौरान बेटन भी गिरा दिया.
पदक तालिका में भारत अभी तक कुल 14 स्वर्ण पदक जीतकर पांचवे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड 54 स्वर्ण पदकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)