9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरा टेस्ट: हार की कगार पर भारत

साउथैम्पटन में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी खेलते हुए 112 रनों पर चार विकेट गंवा दिए. हांलाकि अब ये अंसभव सा दिख रहा है कि लेकिन भारत को आज मैच के आख़िरी दिन जीत के लिए 333 रन बनाने होंगे. अब तक का मैच […]

साउथैम्पटन में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी खेलते हुए 112 रनों पर चार विकेट गंवा दिए.

हांलाकि अब ये अंसभव सा दिख रहा है कि लेकिन भारत को आज मैच के आख़िरी दिन जीत के लिए 333 रन बनाने होंगे.

अब तक का मैच –

  • इंग्लैंड पहली पारी – 569. गैरी वैलेंस -156, इयेन बैल – 167
  • भारत पहली पारी – 330. रहाणे – 54, धोनी – 50
  • इग्लैंड दूसरी पारी – चार विकेट पर 205. कुक – 70, रुट – 56
  • भारत दूसरी पारी – 112/4. धवन – 37, कोहली – 28
  • भारत 333 रन पीछे, छह विेकेट बाकी, मैच का आख़िरी दिन

भारत के शुरुआती चार बल्लेबाज़ मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली केवल 79 रन ही जोड़ पाये.

मुरली विजय 12 रनों पर रन आउट हो गए. शिखर धवन ने 37 रनों के स्कोर पर जो रुट की गेंद पर अपना कैच क्रिस जॉर्डन को पकड़ा दिया.

क्रिस जॉर्डन ने मोईन अली की गेंद पर पुजारा का कैच भी पकड़ा. पुजारा उस समय महज़ चार ही रन बना पाए थे.

कोहली भी मोईन की गेंद पर जोस बटलर को अपना कैच थमा बैठे. उन्होंने 28 रन बनाए.

दिन का खेल ख़त्म वक़्त अजिंक्य रहाणे 18 रनों पर और रोहित शर्मा 6 रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं.

इसके पहले दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी इंग्लैण्ड ने चार विकेट दे कर 205 रन बना पर पारी घोषित कर दी.

इंग्लैंड की तरफ़ से टीम कुक ने सर्वाधिक 70 बनाए और नाबाद रहे.

पांच मैचों की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 95 रनों से शिकस्त दी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें