कुछ तस्वीरें जो बयान करती हैं दुनिया भर की हलचल.
रोम के चिड़ियाघर को दो नए मेहमान मिले हैं. यहां दो अफ्रीकी जंगली कुत्तों का जन्म हुआ है.
बुधवार को इंग्लैंड में पूर्वी हिस्से के ईस्टबॉर्न पायर इलाक़े में लगी आग पर दमकल के कर्मचारियों ने क़ाबू पा लिया. इस आग ने लकड़ियों से बने पैनल को अपनी चपेट में ले लिया था, हालांकि दमकलकर्मी पायर के दो तिहाई हिस्से को बचाने में कामयाब रहे.
चीन की सबसे बड़ी मस्जिद के इमाम को सुबह की नमाज़ के बाद बुधवार को छुरा भोंक दिया गया था. ये मस्जिद पुराने शहर कशगर में स्थित है.
ब्राजील की ग्यूनाबरा खाड़ी में कचरे और मलबे का ढेर बड़ी समस्या बना हुआ है. ब्राज़ील में 2016 में होने वाले ओलंपिक खेल की नौका स्पर्धाएं यहां होनी हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद एक कैफे में. यहीं पर फ्रांस के समाजवादी नेता ज्यौं जॉरे की 100 साल पहले हत्या की गई थी.
भारत में औसत से भी कम बारिश हुई है. भारत में अपने खेत में काम करता एक किसान.
जर्मनी के वैकन गांव में चार दिन का संगीत समारोह शुरू हुआ जिसे देखने के लिए करीब 75,000 लोग वहां पहुंचे हैं.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप बीबीसी से फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ सकते हैं.)