21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग़ज़ा: बाज़ार पर हमला, 17 की मौत

फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इसराइल की ओर से बुधवार को हुए एक हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं और कम से कम 160 घायल हैं. ग़ज़ा के स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक़ ये हमला ग़ज़ा के शेज़िया के एक व्यस्त फल और सब्ज़ी के बाज़ार में हुआ. हमले के वक़्त […]

फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इसराइल की ओर से बुधवार को हुए एक हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं और कम से कम 160 घायल हैं.

ग़ज़ा के स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक़ ये हमला ग़ज़ा के शेज़िया के एक व्यस्त फल और सब्ज़ी के बाज़ार में हुआ. हमले के वक़्त सैकड़ों की तादाद में लोग ख़रीददारी कर रहे थे. अधिकारियों का कहना है कि बाज़ार में भीड़ इसलिए थी क्योंकि उन्हें लगा कि चार घंटे का संघर्ष जारी है.

पर इसराइली सेना का कहना है कि ये इलाक़ा संघर्ष विराम के दायरे से बाहर था.

इससे पहले, ग़ज़ा के जबालिया के एक स्कूल में चल रहे संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी शिविर में गोलाबारी में 16 लोग मारे गए.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने गोलाबारी की पुष्टि की है.

ग़ज़ा में पिछले तीन हफ़्ते से चल रहे संघर्ष में मरने वालों की तादाद 1,200 से अधिक हो गई है.

अधिकारियों के अनुसार मारे गए लोगों में अधिकतर आम नागरिक थे. उधर, इसराइल का कहना है कि आठ जुलाई से हमास के साथ चल रहे संघर्ष में उसके 53 सैनिक मारे गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें