सोशल मीडिया पर आज चर्चा हो रही है सहारनपुर दंगे, सलमान ख़ान की फ़िल्म किक और बाघों को बचाने की.
बाघ की चर्चा सोशल मीडिया पर इसलिए हो रही है क्योंकि आज विश्व बाघ दिवस है.
बीते 100 सालों में बाघों की संख्या में ज़बरदस्त गिरावट आई है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग चिंता जता रहे हैं.
सहारनपुर दंगे को लेकर आज भी ट्विटर और फ़ेसबुक पर चर्चा हो रही है.
दंगे के बीच ईद
#Saharanpur के साथ सहारनपुर दंगा ट्रेंड कर रहा है. लोग इस घटना से संबंधित ख़बरें और फ़ोटो शेयर कर रहे हैं.
सहारनपुर में आंशिक कर्फ़्यू के बीच ईद मनाए जाने की ख़बर को भी लोग ट्वीट कर रहे हैं.
सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘किक’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर जमकर कमाई की है और इसे लेकर उनके प्रशंसक खूब ट्वीट कर रहे हैं.
बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक पेज पर भारत के उन सात सितारा खिलाड़ियों की कहानी खूब पढ़ी जा रही है जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता.
100 करोड़ की किक
इस फ़िल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
फ़िल्म आलोचक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "सलमान ख़ान पहले अभिनेता हैं जिनकी सबसे ज़्यादा फ़िल्मों ने 100 करोड़ कमाए हैं: 7 फ़िल्में!"
इसके अलावा सोशल मीडिया पर चर्चा है दो अंग्रेज़ी फ़िल्मों हॉबिट और जंगलबुक की. हॉबिट का ट्रेलर जारी हुआ है. ये फ़िल्म इस साल के आख़िर में रिलीज़ होगी.
वहीं चर्चा इस बात की भी है कि कार्टून सिरीज़ जंगलबुक को फ़िल्म में तब्दील किया जा रहा है और ‘पल्प फ़िक्शन’ और ‘बैटमैन रिटर्न्स’ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके क्रिस्टोफ़र वॉकन इस फ़िल्म में किंग लुई के किरदार को आवाज़ देंगे.
(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)