ज्योति धारावाहिक से घर-घर का परिचित चेहरा बननेवाली स्नेहा वाग इन दिनों स्टार प्लस के शो वीरा में एक मां की भूमिका निभा रही हैं. उनके इस धारावाहिक और अब तक के सफर पर उर्मिला की बातचीत..
स्नेहा, सीरियल ज्योति में आप एक युवा लड़की की भूमिका में थीं, जबकि वीरा में एक मां की भूमिका निभा रही हैं. क्या वजह थी, जो आपने इस शो को चुना?
मैं किरदारों को चुनते हुए बहुत ध्यान देती हूं. मुङो इमोशनल लेवल पर इस किरदार ने कनेक्ट किया था. जिसके बाद मैंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि वह मां का किरदार है या बेटी का. वैसे, मैं इस धारावाहिक में टिपिकल मां का किरदार नहीं निभा रही हूं. अगर आप गौर करें, तो मैंने अपने बालों को नहीं रंगा है, क्योंकि गांवों की औरतें बहुत ही मेहनती होती हैं, जिस वजह से वह हमेशा फिट नजर आती हैं.
धारावाहिक वीरा ने बतौर एक्ट्रेस आपको क्या सीखाया और इस धारावाहिक का सबसे चुनौतीपूर्ण दृश्य क्या रहा?
इस धारावाहिक का हिस्सा बनने के बाद मेरे अंदर बहुत धैर्य आया है. मैं अब जल्दी गुस्सा नहीं होती हूं. जहां तक बात चुनौतीपूर्ण सीन की है, तो सबसे मुश्किल मेरे लिए वहे सींस थे, जब मुङो नन्हीं वीरा से नफरत करना था. इतनी छोटी और प्यारी बच्ची से नफरत करना बहुत मुश्किल था.
शिविन नारंग, दिगंगना, विशाल और फरनाज, ये हालिया नये चेहरे धारावाहिक से जुड़े हैं. ये सभी उम्र में आप के बराबर हैं. ऐसे में उनकी मां का किरदार निभाना कितना मुश्किल है?
हां, मुश्किल तो है, लेकिन करना पड़ता है. वैसे, इसी वजह से ही मैं ऑफ कैमरा उन लोगों से ज्यादा दोस्ती नहीं करती हूं. थोड़ा डिस्टेंस बना कर रखती हूं, ताकि मैं अपने किरदार को आसानी से निभा सकूं.
आप इन दिनों काफी आकर्षक नजर आ रही हैं. कोई खास वजह?
कोई खास वजह नहीं है, बस मैंने अपना दस किलो वजन कम किया है. मुङो लगता है कि मैं पहले से ज्यादा युवा लग रही हूं. (हंसते हुए) यह एहसास मुङो एक अलग ही आत्मविश्वास से भर देता है.
शादी का क्या इरादा है? क्या कोई खास व्यक्ति आपके जीवन में है?
प्यार के लिए मेरे पास समय ही नहीं है. एक सीरियल की शूटिंग सबसे हेक्टिक होती है. कोई खास व्यक्ति नहीं है फिलहाल. मेरा आइडियल मैन वह है, जो मुङो मुझसे भी ज्यादा प्यार करे और मेरी बहुत ज्यादा परवाह करे.
आप एक मराठी डांस रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. झलक और नच बलिए से क्या भविष्य में जुड़ सकती हैं?
हां, मैं झलक से जुड़ना चाहूंगी. पिछले साल मुङो नच बलिए का ऑफर आया था, लेकिन मैं उससे जुड़ नहीं पायी थी, क्योंकि मेरा कोई बलिए नहीं है और मैं डांस रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए झूठे रिश्ते का दिखावा नहीं कर सकती.
रियल लाइफ में स्नेहा वाग कैसी है?
मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं. निजी जिंदगी के बारे में किसी से बात करना पसंद नहीं है, लेकिन मैं कुछ छिपाती भी नहीं हूं. अपने परिवार के साथ समय बिताना, म्यूजिक सुनना, फिल्में देखना और किताबें पढ़ना मुङो पसंद है. छोटे परदे पर अमेरिकन शोज देखती हूं.