उत्तर प्रदेश में सहारनपुर ज़िला प्रशासन ने दावा किया है कि इलाक़े में हालात तेज़ी से सामान्य हो रहे हैं और सोमवार को शहर के कई इलाकों में कर्फ़्यू में ढील दी गई है.
जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने बीबीसी को बताया, "सोमवार को सुबह दस बजे से दो बजे तक और फिर तीन बजे से शाम सात बजे तक कर्फ़्यू ढील दी गई है."
सहारनपुर में शनिवार को सिख और मुस्लिम समुदाय के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 10 घायल हो गए थे.
ज़िलाधिकारी ने बताया कि शहर में हिंसा की कोई ताज़ा वारदात नहीं हुई है. संध्या तिवारी ने कहा, "रविवार को दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया. साथ में कई सामाजिक संस्थाओं और व्यापारिक प्रतिनिधि भी थे. सभी ने मिलकर वादा किया कि पूरी तरह से शांति रखी जाएगी."
आरोप-प्रत्यारोप
उधर सियासी पार्टियां एक-दूसरे आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.
राज्य में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, "अगर विपक्षी दलों ने इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की तो उनसे कड़ाई से निपटा जाएगा."
इस पर बीजेपी के शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, "अखिलेश यादव सरकार चलाने में बुरी तरह से विफल रहे हैं और हर बात के लिए बीजेपी पर आरोप लगाने की उनकी आदत हो गई है."
सहारनपुर में सिखों और मुसलमानों में ये विवाद शहर के क़ुतुब शेख़ इलाक़े में एक गुरुद्वारे की ज़मीन को लेकर शुरू हुआ. हिंसा भड़कने के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)