भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन दिन की यात्रा पर नेपाल में हैं.
आज सुषमा स्वराज भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक में शामिल होंगी. बैठक 23 साल बाद हो रही है.
गज़ा में ‘संघर्ष विराम’
इज़राइल ने कहा है कि वह गज़ा पर अपने हमलों को आज 12 घंटे के लिए रोक देगा.
फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के सहयोगी तुर्की और क़तर के विदेश मंत्री आज पेरिस में अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ एक बैठक करेंगे. इन दोनों देशों पर अमरीका का दबाव है कि वह हमास को संघर्ष विराम के लिए राज़ी करें. बैठक में फ़्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और इटली के विदेश मंत्री भी होंगे.
बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और पंजाब की 18 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए पर्चे भरने का काम आज से शुरू हो रहा है. इन सीटों पर 21 अगस्त को वोट डाले जाएंगे.
भारत में कर्मचारियों और पेंशनरों के आयकर रिटर्न भरने की आख़िरी तारीख 31 जुलाई है. ऐसे में आयकर विभाग ने ऐलान किया है कि उसके दफ़्तर रिटर्न स्वीकार करने के लिए आज खुले रहेंगे.
ख़राब मौसम की वजह से रुकी केदारनाथ यात्रा आज से फिर शुरू हो सकती है.
पदक की उम्मीद
ग्लासगो में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत अभी पदक तालिका में पांचवें स्थान पर है.
भारत के लिए ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में आज का अहम इवेंट हॉकी है. हॉकी में आज भारत की पुरुष टीम का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा.
बैडमिंटन में भारत मिक्स्ड टीम क्वार्टर फ़ाइनल खेलेगा.
जबकि टेबल टेनिस में महिलाओं के टीम क्वार्टर फ़ाइनल में भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से होगा और पुरुषों के टीम क्वार्टर फ़ाइनल में स्कॉटलैंड से.
बॉक्सिंग में 75 किलो वर्ग में विजेंदर सिंह का मुक़ाबला किरिबाती के कोमेटा से और 64 किलो वर्ग में मनोज कुमार का मुक़ाबला लेसोथो के मोशूशू से होगा.
जूडो में भारत को अवतार सिंह, साहिल पठानिया, परिक्षित कुमार, जिना देवी और राजविंदर कौर से पदक की उम्मीद है.
वहीं शूटिंग में भारत की उम्मीदें 10 मीटर एयर राइफ़ल में अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पॉल, 25 मीटर पिस्टल में राही सरनोबत और अनीसा सैयद पर टिकी हैं, तो 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रकाश नंजप्पा और ओमप्रकाश और स्कीट में बाबा बेदी और मैराज अहमद ख़ान पर दारोमदार होगा.
प्रो कबड्डी लीग
भारत में प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत आज हो रही है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड आज वेस्टइंडीज़ के भारत दौरे के पूरे कार्यक्रम का ऐलान करेगा. ये दौरा अक्तूबर-नवंबर में होने की संभावना है.
श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट का आज तीसरा दिन है. दक्षिण अफ़्रीका तीन विकेट पर 98 रन से आगे खेलेगी. श्रीलंका ने पहली पारी में 421 रन बनाए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)