बरही : जेविएम की बरही विधानसभा स्तरीय बैठक बरही एनएच डाकबंगला में हुई. मुख्य अतिथि जेविएम के राज्य कार्यसमिति सदस्य सह बरही विस प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जायें.
बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बरही की विधानसभा सीट जीतना जरूरी है. बैठक में बूथ कमेटियों के गठन व पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर राजकिशोर गुप्ता, संजय रजक, वीरेंद्र कुमार राणा, मो जब्बार, मुराद, मो इमरान, गोपाल सिंह, रंजीत पांडेय, अजीत चंद्रवंशी, बबलू सिंह, अख्तर हुसैन, मो बबन, विजय सिन्हा, संजय दास, मृदुल पांडेय, जावेद इकबाल, मो शकील, मो इसरार, अरविंद कुमार, मो फसीउद्दीन सहित बरही, चौपारण व पदमा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.