जिले में वेटनरी चिकित्सकों का टोटा, पशुपालक परेशान
चतरा : जिले में वेटनरी चिकित्सकों के कुल 17 पद है. इसमें भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी (टीवीओ) के 11 व प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी (बीएचओ) के छह पद सृजित हैं. टीवीओ के चार व बीएचओ के पांच पद लगभग एक साल से रिक्त है.
चिकित्सकों के अभाव में पशुपालक अपने पशुओं का समुचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं. कई पशुपालक प्राइवेट चिकित्सकों से पशुओं का इलाज कराने को मजबूर हैं. चिकित्सकों के अभाव के कारण समय पर पशुओं का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. ऐसे में हर साल बीमारियों से करीब दो हजार पशुओं की मौत हो जाती है.
– अभिमन्यु –