हो सकता है कि आपने नया स्मार्टफोन खरीदा हो, लेकिन आपका पुराना स्मार्टफोन भी आपके कई काम आसान कर सकता है.
बनाएं पीसी का रिमोट
अगर आप डेस्कटॉप से कुछ दूरी पर बैठे हैं, तो इसे कंट्रोल करने के लिए वायरलेस कीबोर्ड-माउस का इस्तेमाल करते हैं.
अब आप अपने पुराने स्मार्टफोन को भी पीसी का रिमोट बना सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल माउस लाइट फ्री एप्प और मोबाइलमाउस डॉट कॉम से सर्वर डाउनलोड करना पड़ेगा.
स्मार्टफोन और पीसी दोनों एक ही वाइ-फाइ नेटवर्क पर होने चाहिए. मोबाइल माउस से आप स्मार्टफोन को कीबोर्ड, माउस और यूनिवर्सल रिमोट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. आइओएस यूजर चाहें, तो टच माउस एप्प का भी आसानी से उपयोग कर सकते हैं.
पाएं कार की जानकारी
कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ओबीडी 2 पोर्ट की मदद से कार का कंप्यूटर इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको पुराना एंड्रॉइड स्मार्टफोन और एप्प डैशकमांड व किवी डिवाइस चाहिए. किसी को कार के ओबीडी 2 पोर्ट में प्लग इन करें. इसके बाद स्मार्टफोन रियल टाइम इंफॉर्मेशन डिस्प्ले करने लगेगा.
बनाएं जीपीएस नेविगेटर
एंड्रॉइड फोन के लिए गूगल मैप्स और नेविगेशन मुफ्त है. आपने इसका इस्तेमाल ड्राइविंग के दौरान किया होगा. आप चाहें, तो मैप माइ इंडिया से भी मैप्स ले सकते हैं. इसमें लोकलाइज्ड मैप्स होते हैं. अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो आपको कार के लिए अलग से जीपीएस नेविगेटर खरीदने की जरूरत नहीं है.
आप पुराने फोन को स्थायी रूप से कार में माउंट करवा सकते हैं. आपको फोन के लिए कार विंडस्क्रीन या डैशबोर्ड माउंट और एक जेनेरिक माइक्रो यूएसबी 12 वोल्ड कार चाजर्र की जरूरत होगी. चीजों को आसान बनाने के लिए आप कार डैशबोर्ड नाम के एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.