राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर, डेमॉन्स्ट्रेटर और बायोकेमिस्ट पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 19 अगस्त, 2014 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
पद एवं रिक्तियां
रिक्तियों की संख्या 258 है. असिस्टेंट प्रोफेसर एंडोक्रायोनोलॉजी के दो पद, असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिकल मेडिसिन एंड रीहैबिलीटेशन के 12 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर पैथोलॉजी के 11 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर बायोकेमेस्ट्री के 10 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर ऑप्थैल्मोलॉजी के आठ पद, असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल सजर्री के 12 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर ओटोरीनो-लेरिंगोलॉजी के सात पद, सीनियर डिमॉन्स्ट्रेटर पैथोलॉजी के 113 पद, सीनियर डिमॉन्स्ट्रेटर बायोकेमिस्ट्री के 57 पद और बायोकेमिस्ट के 26 पद खाली है.
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एमडी/ एमएस या समकक्ष में डिग्री, सीनियर डिमॉन्स्ट्रेटर पैथोलॉजी के लिए एमबीबीएस, सीनियर डिमॉन्स्ट्रेटर बायोकेमिस्ट्री के लिए एमबीबीएस/ एमएससी (मेडिकल बायोकेमेस्ट्री) और बायोकेमिस्ट के लिए बायोकेमेस्ट्री में एमएससी (मेडिकल) होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता से संबंधित अन्य विवरण के लिए वेबसाइट देखें.
आयु सीमा
उपरोक्त सभी पदों के लिए 1 जनवरी, 2015 को सभी आवेदकों की आयु 37 वर्ष (डीएम/ एमसीएच न्यूनतम अहर्ता अपेक्षित करनेवाले पदों के लिए 42 वर्ष) से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.
वेतनमान
सभी विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए वेतनमान 15,600 – 39,100 ग्रेड पे 6,600 रुपये और डिमॉन्स्ट्रेटर व बायोकेमिस्ट पदों के लिए वेतनमान 15,600-39,100 ग्रेड पे 5,400 रुपये दिया जायेगा.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा. प्राप्त आवेदनों की संख्या अधिक होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा केंद्र अजमेर में होगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदकों को आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
महत्वपूर्ण सूचना
इच्छुक आवेदक परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया और प्रमाणपत्रों से संबंधित सूचना आयोग की वेबसाइट http://666.1स्र2ू.1ंAं23ँंल्ल.ॅ5.्रल्ल पर प्राप्त कर सकते हैं. समस्त पत्र-व्यवहार सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर को संबोधित करना होगा.
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 अगस्त, 2014
वेबसाइट : http://www.rpsc.rajasthan.go v.in
http://rpsconline.rajasthan.gov .in
विस्तार से जानने के लिए देखें : http://www.rps c.rajasthan.gov.in/pdf_reports_files/Advt_1_14-15_Ass_Prof_Sr_Demo_biochemist_1507 14.pdf