कलर्स और लाइफ़ ओके के बीच में कुछ हफ़्ते से ज़बरदस्त टक्कर चल रही है और इस हफ़्ते बाज़ी मारी कलर्स ने.
कलर्स वापस आया तीसरे नंबर पर. पहले नंबर पर अटल रहा स्टार प्लस .
दूसरे नंबर पर रहा ज़ी टीवी.
आइये जानते है पिछले हफ़्ते शोज़ में कौन रहा आगे और कौन रहा पीछे.
1. दिया और बाती हम
नंबर एक पोज़ीशन पर लौटा ‘दिया और बाती हम’.
संध्या अपनी दोस्त ज़ाकिर और पति सूरज को लेकर अपना दूसरा मिशन भी पूरा कर लेती है और पुष्कर में हो रही बाइक चोरी का पर्दाफ़ाश कर देती है .
शायद कहानी में सूरज की मदद लेने वाले हिस्सा अतिशयोक्तिपूर्ण रहा लेकिन जब तक दर्शकों को ये पसंद आ रहा है तब तक सब कुछ जायज़ है.
2. ये रिश्ता क्या कहलाता है
राजन शाही का पारवारिक ड्रामा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जो कि 1500 एपिसोड का पड़ाव पार कर चुका है, पिछले हफ़्ते रहा नंबर दो पर.
महेश्वरी परिवार के सबसे छोटे सदस्य अंशुमन और जसमीत की शादी होती है और वो भी एक अनोखी शादी. दर्शकों ने देखा कि कैसे राजस्थान और पंजाब का जो कल्चर है उसका मिलन होता है इस शादी के दौरान.
3. साथ निभाना साथिया
नंबर 3 पर है रश्मि शर्मा का ‘साथ निभाना साथिया’. तृप्ति और राधा की काली करतूतें सबके सामने आ गई और मोदी परिवार ने अपने बलबूते इसका ख़ुलासा किया.
पिछले हफ़्ते दर्शकों ने देखा कि तृप्ति और राधा को पकड़ने पुलिस आई जब तृप्ति गोपी को ज़हर देकर मारना चाह रही थी.
लेकिन ऐन वक़्त पर पुलिस ने आ कर सब कुछ संभाल लिया.
एक अरसे के बाद एकता कपूर का ‘जोधा अकबर’ एक से तीन नंबर की रेस से बाहर हुआ और वो चौथे स्थान पर रहा.
5. महाभारत
पिछले हफ़्ते अर्जुन पुत्र अभिमन्यु का वध दिखाया गया.
अभिनेता पारस अरोड़ा अभिमन्यु के रूप में बहुत जंचे और उन्होंने बेहतरीन तरीक़े से इस रोल को निभाया. अगले हफ़्ते दर्शक द्रोण वध की तैयारी देखेंगे.
बिग बी की शुरुआत
बिग बी का ‘युद्ध’ से फ़िक्शन में डेब्यू हुआ लेकिन क्या वो अपनी प्रतिभा और अभिनय से भारतीय दर्शक को एंटरटेन कर पाएंगे ये वक़्त ही बताएगा .
टीआरपी आने से पहले शो को मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.