इस घटना के विरोध में स्कूल के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन किए हैं.
नोटिस में कहा गया है कि क्यों न स्कूल की मान्यता ख़त्म कर दी जाए.
इसके अलावा शिक्षा विभाग के उप निदेशक से भी मामले की जांच करने को कहा गया है. साथ ही सरकार ने आईसीएसई बोर्ड से भी स्कूल की मान्यता वापस लेने की सिफ़ारिश की है.
राज्य के प्रमुख शिक्षा आयुक्त मोहम्मद मोहसिन ने बीबीसी को बताया, “शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने पहले ही स्कूल को नोटिस जारी किया था. स्कूल प्रबंधन से इस नोटिस का जवाब एक हफ़्ते के भीतर देने को कहा गया है.”
दो जुलाई को इस स्कूल के एक सुरक्षाकर्मी और जिम इंस्ट्रक्टर ने एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)