10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहाणे के शतक से भारत की लॉर्ड्स में वापसी

लॉर्ड्स में अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक की बदौलत भारत की एक बार फिर मैच में वापसी हो गई. इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के पहले दिन तमाम हालात अपने पक्ष में होने के बावजूद फ़ायदा उठाने में नाकाम रहा. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने नौ विकेट के नुक़सान पर 290 रन बना […]

लॉर्ड्स में अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक की बदौलत भारत की एक बार फिर मैच में वापसी हो गई. इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के पहले दिन तमाम हालात अपने पक्ष में होने के बावजूद फ़ायदा उठाने में नाकाम रहा.

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने नौ विकेट के नुक़सान पर 290 रन बना लिए हैं.

मोहम्मद शमी 14 और ईशांत शर्मा 12 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं.

गेंदबाज़ों के लिए अच्छी इस पिच पर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला. भारत ने सात विकेट 145 रनों के स्कोर पर ही खो दिए थे.

मगर रहाणे के 103 रनों की वजह से भारत 290 तक स्कोर खड़ा कर पाया.

रहाणे का टेस्ट में यह दूसरा सैकड़ा था.

उनके शतक में 15 चौके और एक यादगार छक्का शामिल है.

साझेदारी

रहाणे ने आठवें विकेट के लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ साझेदारी में 90 रन जोड़े जबकि मोहम्मद शमी के साथ उनकी साझेदारी ने 40 रन बटोरे.

पांच मैचों की टेस्ट श्रंखला में भारत और इंग्लैंड ने अभी तक ट्रेंटब्रिज में पहला टेस्ट खेला था जो ड्रॉ रहा.

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने पहले दिन तीन विकेट लिए.

एंडरसन अगले मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सामने लेवल तीन के आरोपों का सामना करने वाले हैं

उनके ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा से कहासुनी की शिकायत की गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें