जर्मनी ने अर्जैंटीना को अतिरिक्त समय में किए हुए गोल से 1-0 से फ़ीफ़ा विश्व कप का फ़ाइनल मुक़ाबला जीत लिया है.
जर्मनी के लिए उनका पहला गोल मारियो गोट्ज़े ने 113 वें मिनट में किया और इसके साथ ही जर्मनी 24 साल बाद फिर विश्व चैंपियन बन गया है.
वैसे गोल के कई मौके अर्जेंटीना को भी मिले. 21 वें मिनट में अर्जेंटीना के हिगुएन गोल करने का एक आसान मौक़ा चूक गए थे. वहीं 119 वें मिनट में मेसी अपनी फ़्री किक को गोल में नहीं बदल पाए.
इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में 79 हजार दर्शक मौजूद थे जबकि दुनिया भर में लगभग एक अरब लोग इसे टीवी पर देख रहे थे.
जर्मनी दक्षिण अमरीका में विश्व चैंपियन बनने वाली यूरोप की पहली टीम बन गई है जबकि अर्जेंटीना का खिताब पर कब्जा कर 1986 से चले आ रहे सूखे को दूर करने का सपना, सपना ही रह गया.
दोनों ही टीमें विश्व कप में तीन बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं और पलड़ा 1-1 से बराबरी पर था लेकिन अब ये आंकड़ा जर्मनी के पक्ष में है.
जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल भी दर्शक दीर्घा में बैठी थी और जर्मनी की जीत पर वो खुशी से झूम उठी, वहीं कई मशहूर हस्तियों समेत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इंग्लैंड के स्टार फ़ुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम भी यहां मौजूद हैं.
(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)