फ़ुटबॉल विश्वकप के दूसरे सेमीफ़ाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 4-2 के अंतर से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
रविवार को होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबले में अब अर्जेंटीना और जर्मनी की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी.
पहले सेमीफ़ाइनल में जर्मनी ने मेज़बान ब्राज़ील को 7-1 के अंतर से हराया था.
साओ पाओलो में खेले गए दूसरे सेमीफ़ाइनल में मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूट आउट की मदद से हुआ.
अर्जेंटीना की जीत में प्रमुख भूमिका रही गोलकीपर रोमेरो की, जिन्होंने नीदरलैंड्स के व्लार और स्नाइडर के दो शानदार गोल बचाए.
अतिरिक्त समय
अर्जेंटीना जहां इस मैच में मेसी के जादुई खेल पर निर्भर कर रही थी वहीं नीदरलैंड्स को भी उनके स्टार स्ट्राइकर रोबेन से काफ़ी उम्मीदें थी.
लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सके. दोनों टीमों को गोल करने के कुछ एक मौक़े ज़रूर मिले लेकिन वे उनका फ़ायदा नहीं उठा सकीं.
मैच के निर्धारित 90 मिनट में कोई गोल नहीं हो सका. फिर मैच अतिरिक्त समय में पहुंचा लेकिन उसमें भी निर्धारित 30 मिनट में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)