लंदन में साहित्यिक रचनाओं को सराहने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है. रंगीन बेंचों की एक पूरी श्रृंखला इन साहित्यिक रचनाओं को समर्पित की गई है.
इन बेंचों पर ‘पीटर पैन’ से लेकर ‘द डे ऑफ़ द ट्रीफीड्स’ जैसी रचनाओं का चित्रण किया गया है.
इन सारी साहित्यिक रचनाओं को खुली किताब की शक्ल में 50 बेंचों पर उकेरा गया है.
साहित्यिक रचनाओं को सराहने का यह आइडिया नेशनल लिटरेसी ट्रस्ट का है.
इस मुहिम में हिस्सा लेने वालों में कार्टूनिस्ट राल्फ स्टीडमैन और ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन की रचयिता ‘क्रेसेडिया कॉवेल शामिल हैं.
कॉवेल ने अपनी किताब का भी चित्रण किया है.
स्टीडमैन ने लुइस कैरोल के क्लासिक ‘थ्रु द लुकिंग ग्लास’ का 1973 में चित्रण किया था.
उन्होंने इनमें से कुछ चित्रों को एक बेंच पर जगह दी है.
वैश्विक स्तर पर सफल किताब वार हॉर्स का चित्रांकन किया है रे स्मिथ ने.
कई साहित्यिक पात्रों मसलन शरलॉक होम्स, जेम्स बॉन्ड, मैरी पॉपींस और हरक्युल पोइरो का भी चित्रांकन कई बेंचों पर किया गया है.
इन बेंचों की नीलामी सात अक्तूबर को लंदन के साउथबैंक सेंटर में होगी और इससे जमा होने वाली राशि का इस्तेमाल ब्रिटेन में वंचित तबकों के लोगों की अशिक्षा दूर करने में किया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)