ब्राज़ील ने विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया को 2-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.
अब मेज़बान ब्राज़ील पहले सेमी फ़ाइनल में मंगलवार आठ जुलाई को जर्मनी का सामना करेगा.
ब्राज़ील ने इस मैच में बेहद तेज़ शुरूआत की. स्थानीय दर्शको के भारी शोर और समर्थन के बीच मैच के सातवें मिनट में ही ब्राज़ील को कॉर्नर मिला जिसे कप्तान थियागो सिल्वा ने गोल में बदल दिया.
इसके बाद समां ऐसा बदला कि कोलंबिया के खिलाड़ी बस ब्राज़ील के खिलाड़ियों के पीछे दौडते रहे.
मध्यांतर तक स्कोर 1-0 ही रहा.
कोलंबिया का गोल बेकार
खेल के दूसरे हाफ़ में 69वें मिनट में ब्राज़ील को फ्री किक मिली जिस पर डेविड लुइज़ ने दमदार शॉट लगाया जो कोलंबिया के गोलकीपर ओसपिना को छकाता हुआ जाल में समा गया. इससे ब्राज़ील को 2-0 की बढ़त मिल गई.
खेल धीरे-धीरे समाप्ति की तरफ बढ़ रहा था. फुटबॉल प्रेमियों में उत्सुकता थी कि कोलंबिया के जेम्स रोड्रिगेज़ कुछ चमत्कार करते है या नहीं.
आखिरकार मैच के 80वें मिनट में कोलंबिया को पेनल्टी मिली जिस पर रोड्रिगेज़ ने गोल किया.
लेकिन इसके बाद ब्राज़ील के खिलाड़ियों ने कोई और बड़ी ग़लती नहीं कि और आखिरकार 2-1 के स्कोर के साथ मैच अपने नाम किया.
रोड्रिगेज़ का इस विश्व कप में यह छठा गोल था लेकिन अब उनका और उनकी टीम का अभियान विश्व कप में समाप्त हो चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)