दार्जिलिंग : दार्जिलिंग शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर लोवर ऑरेंज वैली के 17 परिवारों ने जीएनएलएफ का दामन थाम लिया. यह जानकारी जीएनएलएफ के वरिष्ठ नेता मानाहांग सुब्बा ने दी. सोमवार को लोवर ऑरेंज वैली में जीएनएलएफ की एक सभा आयोजित की गयी थी.
सभा की अध्यक्षता राकेश खालिंग ने की. सभा के दौरान उक्त क्षेत्र के 17 परिवार के सदस्य जीएनएलएफ में शामिल हो गये. संगठन को मजबूत बनाने के लिए कल जीएनएलएफ की एक नयी कमेटी का भी गठन किया गया.
कमेटी में राकेश खालिंग को अध्यक्ष, आशीष राई को उपाध्यक्ष, मन बहादुर मुखिया को सचिव, विकास राई को सह सचिव मोहन सुब्बा को सलाहकार चयनित किया गया. वहीं सदस्य के तौर पर शरण राई, रोशन तामांग, विक्रम मुखिया, पुष्प कुमार देवान, धनराज सुब्बा, सजित हिंगमांग, फिरोज राई, चंदन राई व शनि सुब्बा को चयनित किया गया है.