दार्जिलिंग : स्थानीय डॉक्टर जाकिर हुसैन रोड स्थित जीएनएलएफ के पूर्व पार्षद दीपक गुरुंग के घर में सोमवार की शाम को आग लग गयी. अगलगी की खबर मिलते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. आग कैसे लगी इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सबसे पहले स्थानीय लोगों ने दीपक गुरुंग के घर से धुआं निकलते देख पुलिस को सूचित किया. खबर मिलते ही पुलिस दमकल कर्मचारियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची.
काफी मशक्कत से दमकल कर्मचारियों ने आग को नियंत्रित किया. उल्लेखनीय है कि विगत गोरखालैंड आंदोलन के दौरान भी पूर्व जीएनएलएफ के पूर्व पार्षद दीपक गुरुंग के घर में अगलगी की घटना घटी थी. तब से दीपक गुरुंग ने अपने परिवार के साथ पहाड़ छोड़ दिया था.