गर्ल नेक्स्ट डोर की इमेज के साथ फिल्मों में नजर आनेवाली प्राची देसाई फिल्म एक विलेन में पहली बार अपने ग्लैमरस अंदाज को बिखेरते हुए आइटम नंबर ‘आवारी’ में नजर आनेवाली हैं. जल्द ही इसकी शूटिंग मुंबई में होनेवाली है.
प्राची के साथ इस गीत में कौन होगा, अभी इस बात को रहस्य रखा गया है. इस गीत की धुन पाकिस्तानी बैंड सोच ने तैयार की है. यह इस बैंड की पहली फिल्म है. सूत्रों की मानें तो इस आइटम नंबर के लिए प्राची का चुनाव प्राची के गुड फ्रेंड मोहित ने की है. पिछले दिनों मोहित किसी काम से बालाजी के ऑफिस गये थे. वहां प्राची भी आयी हुई थीं.
जैसे ही दोनों एक-दूसरे से मिले, बिना देर किये प्राची ने मोहित के साथ काम करने की ख्वाहिश जाहिर कर दी. मोहित ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उन्हें फौरन यह आइटम नंबर ऑफर कर दिया.