शिकागो : मुंबई में हुए 26/11 के हमलों की साजिश रचने के आरोप में शिकागो की फेडरल जेल में 35 साल की सजा काट रहे पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली पर जानलेवा हमला हुआ है. कैदियों द्वारा हमले की मीडिया रिपोर्ट के सिलसिले में अमेरिकी अधिकारियों ने टिप्पणी से इनकार कर दिया है.
सर्वे, जानें पाकिस्तान में अबकी बार किसकी सरकार
अमेरिकी मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि हेडली पर कैदियों ने हमला किया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है. शिकागो में मेट्रोपोलिटन करेक्शनल सेंटर ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे पास उस व्यक्ति (हेडली) के बारे में सूचना नहीं है.’
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आठ जुलाई को दो अन्य कैदियों ने हेडली पर हमला किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि घायल हेडली को नॉर्थ इवांस्टन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.