सोल : दक्षिण कोरिया ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा निरस्त्रीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाने पर ही उस पर लगे प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है. पिछले सप्ताह सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच शिखर वार्ता के बाद किम ने एक अस्पष्ट बयान में ‘कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण निरस्त्रीकरण की प्रतिबद्धता दोहरायी थी.
शिखर वार्ता के बाद उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन कमजोर होने की आशंका के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बैठक के बाद जोर देकर कहा था कि जब तक उत्तर कोरिया पूर्ण निरस्त्रीकरण नहीं करता, प्रतिबंध जारी रहेंगे. हालांकि, उनकी दक्षिण कोरियाई समकक्ष ने सोमवार को संकेत दिये कि प्रतिबंधों में पहले ही ढील दी जा सकती है. विदेश मंत्री कांग क्युंग वहा ने संवाददाताओं से कहा, हमारा रुख यह है कि जब तक उत्तर कोरिया निरस्त्रीकरण की दिशा में कोई अर्थपूर्ण, ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक प्रतिबंध जारी रहेंगे.