गिद्धौर : प्रखंड मुख्यालय के ई. किसान भवन में रविवार को कृषि विभाग द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी की देखरेख में आयोजित धान बीज वितरण शिविर में कृषकों ने जमकर बबाल काटा. विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने बताया कि श्री विधि का कूपन कृषि सलाहकारों द्वारा नहीं दिये जाने के कारण कई कृषकों को बीज नहीं मिल पाया. जिस कारण उन्हें उदास लौटना पड़ा है.
रामनंद सिंह,किशोर सिंह,मदन रजक,सोमो पासवान,नरेश यादव आदि किसानों ने बताया कि कृषि सलाहकारों की मनमानी के कारण कृषकों को श्री विधि कीट नहीं मिल पाया. इन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि सलाहकारों ने अपने चहेते लोगों के बीच ही बीज का वितरण कर दिया.
वहीं चकाई प्रमिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में बीइओ संजय कुमार की देखरेख में रविवार को सैकड़ों किसानों के बीच अनुदान सहित शंकर हाइब्रीड धान का वितरण किया गया.
बीइओ श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड में 4200 किसानों के बीच छह किलो प्रत्येक किसान के हिसाब से बीज देना है. बीज लेने वाले किसानों को छह किलो पर 1200 रुपया का अनुदान दिया जा रहा है. वितरण को लेकर दस काउंटर लगाये गये थे. इससे पूर्व सुबह में किसानों की भारी भीड़ ने वितरण को लेकर पहले खूब बबाल काटा.
स्थिति बिगड़े देख मौके पर सैप जवानों को लगाना पड़ा तब जाकर वितरण कार्य सुचारु रुप से शुरु हुआ. मौके पर किसान सलाहकार विनोद कुमार,नित्यानंद सहाय,कमल नयन,शिरिल किस्कू आदि मौजूद थे.