भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए पहली बार उबेर कप के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर कांस्य पदक पक्का कर लिया.
भारतीय टीम ने सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडोनेशिया को 3-0 से मात देकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुक़ाबला शुक्रवार को पांच बार के चैंपियन जापान से होगा.
उबेर कप को बैडमिंटन के विश्वकप के रूप में जाना जाता है और इसका आयोजन भारत में पहली बार हो रहा है.
पहले एकल मुक़ाबले में दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी सायना नेहवाल ने 23वीं रैंकिंग की लिंडावेनी फनेत्री को 21-17, 21-10 से मात देकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया.
दूसरे एकल मैच में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी पी वी सिंधू को 24वीं रैंकिंग की बेलाट्रिक्स मनुपुट्टी के ख़िलाफ़ एक घंटे 24 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा.
हौसला अफ़ज़ाई
सिंधू ने घरेलू दर्शकों की हौसला अफ़ज़ाई के दम पर यह मुक़ाबला 21-16, 10-21, 25-23 से जीतकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया.
युगल मुक़ाबले में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने नौंवी रैंकिंग की ग्रेसिया पोली और नित्या क्रिशिंदा माहेश्वरी को जोड़ी को 21-18, 21-18 से हराकर भारतीय टीम को 3-0 की अजेय बढ़त के साथ सेमीफ़ाइनल में पहुंचा दिया.
उबेर कप के दूसरे सेमीफ़ाइनल में चीन का मुक़ाबला कोरिया से होगा.
थॉमस कप के सेमीफ़ाइनल में चीन का जापान से और मलेशिया का इंडोनेशिया से मुक़ाबला होगा.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)