9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप का सिर काट दिया, फिर भी सांप ने डँस लिया

<p>अमरीका के टेक्सस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को सांप के कटे सिर ने डँस लिया. </p><p>सांप के ज़हर को बेअसर करने के लिए उस व्यक्ति को दवा के 26 डोज देने पड़े. </p><p>जेनिफ़र सटक्लिफ़ ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके पति बाग़ में काम कर रहे थे, […]

<p>अमरीका के टेक्सस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को सांप के कटे सिर ने डँस लिया. </p><p>सांप के ज़हर को बेअसर करने के लिए उस व्यक्ति को दवा के 26 डोज देने पड़े. </p><p>जेनिफ़र सटक्लिफ़ ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके पति बाग़ में काम कर रहे थे, तभी उन्होंने चार फुट लंबे ज़हरीले सांप को देखा. </p><p>सांप को मारने के लिए उन्होंने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. जब वो मरे हुए सांप को फेंकने जा रहे थे, तभी सांप के कटे हुए सिर ने उन्हें डँस लिया. </p><p>सांप के मरने के कई घंटों बाद भी उसका सिर ज़िंदा रहता है और डँस सकता है. </p><p>जेनिफ़र ने बताया कि सांप के डँसने के तुरंत बाद उनके पति को ज़हर चढ़ गया. इसके बाद कोर्पस क्रिप्टी स्थित उनके घर से एयरलिफ़्ट कर अस्पताल ले जाया गया. </p><p><strong>अब </strong><strong>ख़तरे </strong><strong>से बाहर </strong></p><p>एक हफ़्ते अस्पताल में रहने के बाद अब वो ख़तरे से बाहर हैं. हालांकि उनकी किडनी में थोड़ी दि़क़्क़त है. </p><p>यूनिवर्सिटी ऑफ एरिज़ोना में डॉक्टर लेस्ली बॉयर कहते हैं कि सांपों को मारने, ख़ासकर उनका सिर काट देना सही नहीं है.</p><p>उनके मुताबिक़, &quot;सांप को काट देना क्रूरता है. साथ ही ये आपके लिए भी ख़तरनाक हो सकता है, क्योंकि जब आप सांप को काटने के बाद उसके टुकड़े उठाते हैं तो आप उसके ज़हर के संपर्क में आ सकते हैं.&quot; </p><h1>ये भी पढ़े…</h1><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/magazine-41786990">क्या ग़ायब होते बच्चों के पीछे थे आदमखोर सांप?</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-39958049">सांप को पप्पी लेने की कोशिश की और…. </a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-38555422">जब विमान में निकल आया सांप</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-38036700">’मैंने सांप से शादी नहीं की है'</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-38835336">महिला के कान की छेद में फँस गया सांप</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">आप यहाँ क्लिक कर</a><strong> सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें