14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018: अफगानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को किया टैग, कहा- हमारा हीरो हैं राशिद, किसी और को देंगे नहीं

नयी दिल्ली : अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान का जलवा इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर शुक्रवार को देखने को मिला. उन्होंने जिस अंदाज में कोलकाता के खिलाफ बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग की उसे देखकर सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ ही नहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक […]

नयी दिल्ली : अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान का जलवा इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर शुक्रवार को देखने को मिला. उन्होंने जिस अंदाज में कोलकाता के खिलाफ बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग की उसे देखकर सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ ही नहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके. अफगानी राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हमें राशिद पर गर्व है और भारत ने जो हमारे प्लेयर्स के लिए किया उसके लिए हम उनके आभारी हैं… उन्होंने अपने ट्वीट में भारत के प्रानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया.

उन्होंने लिखा कि अफगानिस्तान को अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है. मैं भारतीय दोस्तों का अफगानी खिलाड़ियों को अपने खेल का जौहर दिखाने के लिए इतना बड़ा प्लेटफॉर्म देने पर तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं… राशिद ने साबित किया कि अफगानिस्तान के पास क्या बेस्ट है… वह क्रिकेट वर्ल्ड के लिए एक संपत्ति बने हुए हैं… हम उन्हें (राशिद खान को) जाने (किसी और देश के लिए नहीं खेलने देंगे) नहीं देंगे….

यहां चर्चा कर दें कि अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स अधिकतर क्रिकेट भारत में ही खेलते नजर आते हैं. नोएडा और देहरादून उनका होम ग्राउंड है. राशिद खान (10 गेंद में नाबाद 34 रन, 3 विकेट, 1 रन आउट) ने शुक्रवार को अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया. राशिद ने यह आतिशी पारी तब खेली जब हैदराबाद का 150 के पार जाना भी मुश्किल लग रहा था. अपनी पारी में उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके जड़े. वहीं गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवरों में राशिद ने महज 19 रन देकर 3 विकेट चटकाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें