<p>क्यूबा की राजधानी हवाना के पास एक बड़े विमान हादसे की ख़बर है. </p><p>देश की सरकारी एयरलाइन क्यूबाना डे एविएशन का बोइंग 737 विमान हवाना के होज़े मार्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें सौ से ज़्यादा यात्रियों की मौत की आशंका है.</p><p>स्थानीय मीडिया से मिल रही खबरों के मुताबिक यह विमान हवाना से पूर्व की ओर स्थित शहर होलगन जा रहा था, इस विमान में केबिन क्रू के सदस्यों को मिलाकर कुल 113 लोग सवार थे जिसमें यात्रियों की संख्या 104 बताई जा रही है.</p><p>क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के अख़बार ग्रैनमा के मुताबिक, सिर्फ तीन लोग ज़िंदा बच पाए हैं और उनकी भी हालत गंभीर है.</p><p>क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज़ कनेल दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं, उन्होंने कई मौतों की आशंका जताई है.</p><p>एक प्रत्यक्षदर्शी ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि उन्होंने दुर्घटनास्थल के पास धुएं का गुबार उठता हुआ देखा.</p><p>राहत एवं बचाव दल मौक़े पर पहुंच गए हैं. </p><p>क्यूबा की एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह विमान मेक्सिको की एक चार्टर कंपनी ‘दमोझ’ का था और क्यूबा की सरकारी एयरलाइन ने इसे लीज़ पर लिया था.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">आप यहाँ क्लिक कर</a><strong> सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
क्यूबा विमान हादसा: सौ से ज़्यादा लोगों की मौत
<p>क्यूबा की राजधानी हवाना के पास एक बड़े विमान हादसे की ख़बर है. </p><p>देश की सरकारी एयरलाइन क्यूबाना डे एविएशन का बोइंग 737 विमान हवाना के होज़े मार्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें सौ से ज़्यादा यात्रियों की मौत की आशंका है.</p><p>स्थानीय मीडिया से मिल रही खबरों के मुताबिक यह विमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement