10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा- त्रेतायुग की है भारत और नेपाल की मित्रता

काठमांडू : जनकपुर के जानकी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूजा की और उन्होंने नेपाल के पीएम ओली के साथ मिलकर जनकपुर-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखायी. इसके बाद पीएम मोदी नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे और जनकपुर में ही एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेरा […]

काठमांडू : जनकपुर के जानकी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूजा की और उन्होंने नेपाल के पीएम ओली के साथ मिलकर जनकपुर-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखायी. इसके बाद पीएम मोदी नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे और जनकपुर में ही एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेरा बहुत समय से मन था कि जगत जननी सीता की भूमि पर आकर उन्हें नमन करूं, लेकिन मुझे आज यह सौभाग्य प्राप्त हुआ.

नेपाल पहुंचकर PM MODI ने जानकी मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना, देखें कुछ खास तसवीर

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल की मित्रता त्रेतायुग की है. राजा जनक और राजा दशरथ ने सिर्फ जनकपुर और अयोध्या को नहीं, बल्कि भारत और नेपाल को भी मित्रता के बंधन में बांध दिया था. भारत और नेपाल के संबंध किसी परिभाषा से नहीं बल्कि आस्था, अपनापन और रोटी-बेटी की भाषा से बंधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी दृष्टि भी समान और हमारी सृष्टि भी समान है. नेपाल के बिना भारत की आस्था भी अधूरी है.

एकादशी के दिन पीएम मोदी ने की पूजा, जानें जानकी मंदिर के बारे में कुछ खास बातें

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल के बिना राम भी अधूरे, नेपाल के बिना हमारे धाम भी अधूरे. जनकपुर आकर मुझे सबकुछ अपना जैसा लग रहा है. उन्होंने कहा कि काठमांडू से कन्याकुमारी तक हम सब सीता माता की परंपरा के वाहक हैं. राजा जनक के दरबार में अष्टावक्र जैसे विद्वान का होना, यह साबित करता है कि शासन के साथ-साथ विद्वता को कितना महत्व दिया जाता था. अपनी प्रजा की चिंता को ही राजा जनक ने अपना राजधर्म बना लिया था.

उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के संबंध राजनीति और कूटिनीति से परे देवनीति से बंधे हुए हैं.

नेपाल के जनकपुर में पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी में सबसे पहले आता है. पहली बार नेपाल के सातों प्रांतों में प्रांतीय सरकारें बनी हैं. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले नेपाल के नौजवानों ने बुलेट छोड़कर बैलट का साथ चुना. ओली जी ने ‘समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाल’ के सपने संजोए हुए हैं. जब नेपाल में ‘समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाल’ की बात होती है तो मेरा मन भी हर्षित हो जाता है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत और प्रशासन में कई सुधार किए हैं, प्रक्रियाओं को सरल बनाया है.

पीएम मोदी ने कहा कि हम दोनों देश अपनी खुली सीमा से जुड़े हुए हैं. जल, थल, नभ या अंतरिक्ष हो, हमें आपस में जुड़ना है. आज ही प्रधानमंत्री ओली जी के साथ मिल कर मैंने जनकपुर से अयोध्या की बस सेवा का उद्घाटन किया है. पिछले महीने प्रधानमंत्री ओली और मैंने बीरगंज में पहली एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पिछले महीने हमने कृषि क्षेत्र में एक नई साझेदारी की घोषणा की है. इसके तहत कृषि के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा. दोनों देशों के किसानों की आमदनी कैसे बढ़ाई जाए इस पर ध्यान दिया जाएगा. खेती के क्षेत्र में साइंस और टेक्नॉलॉजी के इस्तेमाल में सहयोग बढ़ाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच व्यापार भी रिश्तों की एक अहम कड़ी है. नेपाल बिजली उत्पादन के क्षेत्र में तेज़ी से विकास कर रहा है. आज भारत से लगभग 450 मेगावाट बिजली नेपाल को सप्लाई होती है. इसके लिए हमने नई ट्रांसमिशन लाइंस बिछाई हैं.’रामायण सर्किट’ में हम उन सभी स्थानों को जोड़ रहे हैं, जहां माता जानकी और भगवान राम के पग पड़े हैं. इस कड़ी में हम नेपाल को भी जोड़ने की योजना बना रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैंने मां जानकी का दर्शन किया, कल मुक्तिनाथ धाम और फिर पशुपतिनाथ जी का आशीर्वाद लेने भी जाऊंगा. मुझे विश्वास है कि देव आशीर्वाद और आप जनता के आशीष से जो भी समझौते होंगे वो समृद्ध नेपाल और खुशहाल भारत के संकल्प को साकार करने में सहायक होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें