17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनम कपूर-आनंद आहूजा की हुई शादी

जिस शादी का इंतज़ार बॉलीवुड को लंबे समय से था वो अब संपन्न हो चुकी है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने आज सिख रीति-रिवाज से मुंबई में शादी की. दूसरी रस्मों की ही तरह शादी में भी बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों ने शिरकत की. दिन में शादी हुई और रात में रिसेप्शन. सोनम […]

जिस शादी का इंतज़ार बॉलीवुड को लंबे समय से था वो अब संपन्न हो चुकी है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने आज सिख रीति-रिवाज से मुंबई में शादी की.

दूसरी रस्मों की ही तरह शादी में भी बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों ने शिरकत की. दिन में शादी हुई और रात में रिसेप्शन.

सोनम कपूर ने आज अपने ब्वॉयफ्रेंड रहे आनंद आहूजा के साथ सिख रीति-रिवाज से शादी की. लाल लहंगे में सोनम काफ़ी खूबसूरत नज़र आ रही थीं. वहीं आनंद ने पीच कलर की वेडिंग ड्रेस पहन रखी थी.

सोनम की शादी में उनकी ख़ास दोस्त स्वरा भास्कर उनके साथ-साथ ही दिखीं. सोनम कई टॉक शोज़ में उन्हें अपनी सबसे अच्छी दोस्त बता चुकी हैं. दोनों ने ‘रांझणा’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ फ़िल्म में साथ काम भी किया है.

शादी के बाद मौका था रिसेप्शन का. शाम को मुंबई के ‘द लीला’ होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. सोनम और आनंद ने केक काटकर अपनी ज़िदगी की शुरुआत की.

इस मौक़े पर सोनम ने व्हाइट और ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी वहीं आनंद इंडो-वेस्टर्न पोशाक में नज़र आए.

आनंद दिल्ली के एक जाने-माने कारोबारी हैं. वह शाही एक्सपोर्ट्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. बेटी की शादी के वक्त जहां अनिल कपूर सफ़ेद रंग की शेरवानी में दिखे, वहीं रिसेप्शन में वो फ़ॉर्मल लुक में नज़र आए.

हर रस्म की तरह सोनम कपूर के चाचा संजय कपूर यहां भी पूरे जोश में नज़र आए.

संजय कपूर की बेटी कुछ इस अंदाज़ में नज़र आईं.

करीना कपूर गोल्डन कलर की ड्रेस में नज़र आईं. सोनम के साथ उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है.

फ़िल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना के साथ सोनम की चहेती दोस्त स्वरा भास्कर भी हैं. रिसेप्शन में स्वरा कुछ इस लुक में दिखीं.

राजू हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा के साथ कंगना.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें